June 10, 2023

उत्तरकाशी पुलिस ने दिखयी तेजी सप्ताह से पहले ढूंढ़ निकला पर्स

टीम india121.in न्यूज़/उत्तरकाशी
आपके शहर की पुलिस ने एक बार फिर से तेजी और मित्रता की अमिट मिसाल पेश करते हुए कार्य किया है। इस बार मित्र पुलिस ने एक ऐसी करवाई को अंजाम दिया है जिस को सुन कर आपको भी गर्व होगा। घटना चिन्यालीसौड़ के जितेन्द्र सिंह भंडारी पुत्र कृपाल सिंह भंडारी वार्ड नं 1 के है उनका पर्स किसी बस मे 8 फरवरी को खो गया था जिसमे लगभग 8800 रु आधार कार्ड वोटर id व अन्य कागजात थे। जिसकी जानकारी उन्होंने धरासू थाने मे दर्ज करवाई जिस पर करवाई करते हुए थाने मे तैनात एसआई वी उपेंद्र भंडारी व कानि0 विनेश पंवार के द्वारा सर्च ऑपरेशन चल कर पर्स को खोज गया व उनके सुपुर्द किया गया। जिस कार्य की स्थानीय लोगों व वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा सराहना की गयीं।