उत्तरकाशी : वन पंचायत सरपंचों की जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला
- INDIA 121 उत्तरकाशी
कोटबंगला स्थित वन चेतना केन्द्र में वन पंचायत सरपंचों की जागरूकता एवं प्रषिक्षण कार्यषाला आयोजित की गई। कार्यषाला में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने प्रतिभाग किया।
कार्यषाला में कुल 186 वन पंचायत सरपंचों ने भाग लिया। कार्यषाला में वन पंचायत सरपंचों ने विभिन्न समस्यायें एवं मांग रखी। वन पंचायत के सरपंचों के द्वारा खाता हस्तांतरण एवं वन पंचायत को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने की अपनी बात रखी।
विधायक रावत ने कहा कि बजट आदि के निस्तारण को लेकर आवष्यक कदम उठाये जा रहें है और उच्च स्तर पर उनकी मांगों को स्वीकृत कराने का भरोसा दिया। उन्होने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देष दिये कि वन पंचायत सरपंचों के साथ प्रति तिमाही में बैठक करवाये जाय। जिससे वन विभाग से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण हो सके।
जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने वन पंचायत सरपंचों को मनरेगा के तहत बजट उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। कहा कि मनरेगा के अर्न्तगत वन से संबंधित कार्य वन पंचायत करवा सकती है। इस मौके पर वन पंचायत नियमावली 2005 यथा संषोधित 2012 की भी चर्चा की गई।
इस दौरान डीएफओ संदीप कुमार, तीनों वन प्रभाग के क्षेत्राधिकारी सहित सैकड़ो वन पंचायत सरपंच उपस्थित थे।
- GROUND 0