उत्तरकाशी : विधायक गोपाल रावत के आश्वाशन पर छात्रों ने समाप्त किया आमरण अनशन
- उत्तरकाशी INDIA 121
रविवार को राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति को लेकर छात्र नेताओं का आमरण अनशन रविवार को गंगोत्री विधायक गोपाल रावत के आश्वाशन पर समाप्त हो गया।
जिस पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने छात्रों को आश्वाशन दिया की जल्द से जल्द विद्यायलय में खाली पदों को भरा जाएगा। जब तक परमानेंट अध्यापक की व्यस्था नहीं हो जाती तब तक हम कुछ न कुछ व्यस्था करेंगे । विधायक रावत ने कहा कि यहा डिग्री कॉलेज है जहाँ नीट और Phd वाले अध्यापक होते हैं जिनकी कमी है अगर कोई है तो वो व्यवस्था में पढ़ा सकता है विधायक रावत ने व्यवस्था के अध्यापक की तंख्वा विधायक निधि से देने की बात कही।
आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त किया गया।
आपको बता दें कि महाविद्यालय में स्वीकृत 65 पदों में से केवल 23 स्थाई शिक्षक मौजूद हैं। जबकि 24 शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं।