March 28, 2023

उत्तरकाशी : गंगोरी वैकल्पिक मार्ग का जायजा लेने पहुंचे विधायक रावत, जल्द होगा गंगोरी में मोटर पुल का निर्माण

  • INDIA 121 उत्तरकाशी

गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत शुक्रवार को उत्तरकाशी पहुंचते ही गंगोरी में ध्वस्त पुल और वैकल्पिक मार्ग का जायजा लेने पहुंचे।
गंगोरी में वैली ब्रिज के ध्वस्त होने के 14 घंटों के भीतर गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम करने वाले जिलाधिकारी आशीष चौहान, बीआरओ कमांडर व कर्मियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि गंगोरी में मोटर पुल का निर्माण जल्द किया जाएगा। साथ ही जो भी पुल कमजोर हो चुके हैं उनके स्थान पर पक्के पुल बनाने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है।
गंगोरी वैली ब्रिज ध्वस्त होने से गंगा घाटी के 70 गांवों की आवआजाही ठप्प हो गया था पर जिस तरह युवा अधिकारी डीएम आशीष चौहान, बीआर ओ टीम ने तत्परता दिखाई उसके लिए इनका आभार और धन्यवाद। होटल एसोसिएशन, स्थानीय जनता जिन्होंने इस घड़ी में सब्र से काम लेते हुए प्रशासन को पूरा सहयोग दिया।