उत्तरकाशी : मंगसीर की बग्वाल मे नजर आया फेड्रिक विल्सन का विल्सन बंगलों मे लगने वाला ताला
- संतोष साह / उत्तरकाशी
उत्तरकाशी रामलीला मैदान मे पारंपरिक और पौराणिक मंगसीर की बग्वाल मनाई जा रही है। इस पर्व मे पहाड के ट्रेडिशन व संस्कृति को भी प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी में कोठार औऱ उसमे लगाया गया ताला भी आकर्षण का केंद्र बना है।
गौरतलब है कि फेड्रिक विल्सन की यादें अभी भी जुड़ी हैं। 1856 के दशक में कभी अंग्रेज विल्सन उत्तरकाशी औऱ उसके बाद हर्षिल मे भी बसा था।
उसने इस जगह रहकर कई स्थानों में अपने कॉटेज भी बनाए थे। इसी विल्सन द्वारा अपने बेंगलो मे प्रयोग किये जाने वाले ताले को भी प्रदर्शनी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि यह ताला 1856 के समय का है और इंग्लैंड का बना है।