उत्त्तरकाशी : 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्ति भी मतदाता सूची में करें नाम दर्ज : DM
- उत्त्तरकाशी
जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों की निर्वाचन नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने समय सारणी निर्धारित की है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानि डा. आषीश चौहान ने कहा कि मतदाता सूची में सही नाम व पता अंकित कराने तथा गलत प्रविश्टियों के निश्कासन तथा पात्र व्यक्तियों के नाम सम्मिलित कराने हेतु संगणक घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार के समस्त वयस्य/पात्र व्यक्तियों का विवरण तैयार करेंगे। जिसकी एक प्रति परिवार के मुखिया को भी उपलब्ध करायी जाएगी तथा एक जनवरी 2019 को 18 वर्श की आयु पूरी करने वाले व्यक्ति भी मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 27 मार्च से 8 अप्रैल तक संगणक घर-घर जाकर गणना/सर्वेक्षण कार्य करते हुए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करेंगे। 17 मई को निर्वाचक नामावली के आलेख्य प्रकाषन,18 मई को निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षण तथा दावा एवं आपत्तियां प्राप्त करना,25 मई से 31 मई तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की जांच एवं निस्तारण करना,1 से 3 जून तक पूरक सूची की पाण्डुलिपियां तैयार करने के साथ ही षेश औपचारिकताएं पूर्ण की जाएगी। और 15 जून को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाषन किया जाएगा। निर्वाचन नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण के सभी कार्य 15 मार्च से 15 जून तक सम्पादित किए जाएंगे।