March 25, 2023

उत्त्तरकाशी : मौसम का यू टर्न, गर्म कपड़े आए बाहर

  • उत्त्तरकाशी

पहाड़ों में मौसम ने यू टर्न लिया है। पहाड़ी जिले उत्तरकाशी में मंगलबार से ही मौसम ने अपना मिजाज बदला हुआ है।

मंगलबार दिन से ही जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है।जिसके चलते निचले इलाकों में ठण्ड बढ़ गई है और लोगों के ग्रम कपडे बाहर गए हैं।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा ने बताया कि पहाड़ों में मौसम ठंडा रहे तो जादा बेहतर है जिस से मैदानी स्थानों के पर्यटकों को गर्मी से निजात मिल सके,जिसके लिए पर्यटक पहाड़ों का जादा से जादा रुख कर सके।
आपको बता दे कि 7 मई से यात्रा शुरू होने को है, मौसम ठंडा रहे तो बेहतर है जादा बारिश पर मटूड़ा ने बताया कि अधिक बारिश यात्रा पर असर करती है, लैंडस्लाइड,सड़के बंद होने से यात्रा अपनी रफ़्तार खो देती है।
स्थानीय लोगों की माने तो ये बहुत खुशनुमा मौसम है।