96.2% के साथ एस० डी० एस०, ने फिर से किया झिंझाना टॉप

तसलीम आलम/सनसनी सुराग न्यूज
आज सी० बी० एस० ई० का कक्षा – बारहवीं का परीक्षाफल आते ही एस० डी० एस०कॉन्वेंट स्कूल, झिंझाना (शामली) मे हर्षोल्लास की लहर दौड़ गयी हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी एस० डी० एस० का परीक्षाफल 100% के साथ अव्वल रहा । इस वर्ष कुल 36 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की छात्रा चाँदनी सरोहा ने 96.2% अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उदित अहलावत 94.2% अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहा जबकि विद्यालय की छात्रा तनु गहलोत ने 90.8% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं अपेक्षा ने 90.4% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । 09 छात्रों के अंको का प्रतिशत 80-90 के बीच में रहा। 07 छात्रों के अंकों का प्रतिशत 70-80 के बीच रहा तथा 16 छात्रों के अंकों का प्रतिशत 60-70 के बीच रहा । विषयवार अधितम अंक इस प्रकार रहे – शारीरिक शिक्षा – 99, अंग्रेजी – 98, गणित – 98, जीव विज्ञानं – 97, रसायन विज्ञान – 96, समाज शास्त्र – 96 भौतिक विज्ञान – 95, हिंदी – 95, राजनीति शास्त्र – 92 | इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने एक – दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी |
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं अभिभावकों को दिया । विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सतीश भटनागर जी, विद्यालय चैयरमैन श्री लोकेश तोमर जी एवं विद्यालय प्रबन्धक श्रीपाल आर्य जी ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की ।