उत्तरकाशी : विश्व पर्यटन दिवस पर 50 लोगो का पर्यटक दल नेलांग घाटी के लिए रवाना
- उत्तरकाशी INDIA 121
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डा. स्वराज विद्वान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पर्यटक दल को नेलांग घाटी के लिए रवाना किया। दिल्ली, गाजियाबाद आदि राज्य से 50 लोगो का पर्यटक दल को आज नेलांग घाटी,सोनम,पीडीए, गर्तांग गली के लिए रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटक दल नेलांग घाटी के नैर्सगिक सौन्दर्य को देखने के साथ-साथ गर्तांग गली को भी देखेंगे। उन्होने कहा कि नेलांग घाटी में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रमोट किया जा रहा हैं। गर्तांग गली भारत तिब्बत का व्यापार का मुख्य मार्ग जिसमें लकड़ी का पुल बना हैं 1960 में यह मार्ग बंद कर दिया गया था। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मार्ग का मरम्मतीकरण का कार्य किया गया हैं।
भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट आने पर राज्य वाइडलाईफ की स्वीकृति के बाद यह मार्ग आम जन के लिए खोल दिया जायेगा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुखविन्दर सिह, तिलक सोनी, जिला पर्यटन अधिकारी भगवती प्रसाद टम्टा सहित पर्यटक उपस्थित थे।