उत्त्तरकाशी : बाल बाल बचे यात्री : सड़क से बाहर निकला यात्रियों से भरी बस का पहिया
- उत्त्तरकाशी
गुरुवार को एक यात्रा बस संख्या uk 07-6399 हरिद्वार से यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के दर्शन हेतु जनपद उत्तरकाशी आये थे रात्री विश्राम बडकोट में करने के पश्चात आज दिनाँक 07/06/2019 को वह बडकोट से यमुनोत्री धाम के लिए निकले कि यमुनोत्री रोड़ पर खरादी में पावर हाऊस के पास सुबह 5.55 बजे सामने से अचानक यूटीलीटी के आ जाने से यात्रियों से भरी बस का पहिया सड़क से बाहर चला गया जैसे ही सूचना बडकोट पुलिस को प्राप्त हुयी तो बडकोट पुलिस तत्काल मौके के लिये रवाना हो गयी मौके पर जा कर तत्काल बस मैं बैठे सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से सुरक्षित बाहर निकाला गया बस में कुल 42 यात्री सवार थे। इसके बाद पास में ही पॉवर हाऊस में काम कर रही जेसीबी की सहायता से बस को वापस सड़क पर लाया गया। सड़क पर दोनों ओर काफी जाम लग गया था जिसे बाद में पुनः 6.35 बजे यातायात हेतु सुचारु किया गया। सभी यात्रियों के द्वारा पुलिस के इस कृत्य की प्रशंसा कर आभार प्रकट किया गया।