March 28, 2023

उत्तरकाशी : यमुनोत्री धाम की यात्रा में आये श्रद्धालु की खरादी स्थित होटल में मौत

  • उत्तरकाशी

यमुनोत्री धाम की यात्रा में आये श्रद्धालु की खरादी स्थित होटल में हुई मौत।
अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद लाया गया था बड़कोट अस्पताल।
डॉक्टरों ने मृत किया घोषित।
परिवार संघ चारधाम यात्रा में आया था मृतक श्रद्धालु।
मृतक श्रद्धालु एमी सेठी साईनाथ 72 वर्षीय आंध्रप्रदेश के है रहने वाले।
बड़कोट पुलिस द्वारा की जा रही है पंचनामा की कारवाही।