March 28, 2023

अल्मोड़ा : योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिले इसको हमें प्राथमिकता देनी होगी : DM

  • अल्मोड़ा
भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिले इसको हमें प्राथमिकता देनी होगी। यह निर्देश मा0 केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्दर जो भी सड़के निर्माणाधीन है उनका गुणवत्ता का ध्यान देते हुए समय-समय पर उसका स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जो भी योजनायें जनपद में संचालित हो रही है और निर्माण कार्य चल रहे है उसके फोटोग्राफ समय-समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। विशेषकर आॅगनबाड़ी केन्द्रों, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा आदि कार्यों की फोटो अवश्य भेजे जाय साथ ही सभी अधिकारी जनपद के समस्त विकासखण्डों के अन्तिम छोर के गाॅवों का भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे और वहाॅ पर केन्द्र पोषित योजनाओं की विडियोेग्राफी कराकर अगली बैठक में पाॅवर पांइट के माध्यम से दिखायेंगे।
केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण, संवद्र्वन के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा रेन वाटर हारवेस्टिंग टैंकों का निर्माण कराया जाय। उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिए हमें महिला स्वयंसहायता समूहों को सशक्त बनाना होगा साथ ही कुपोषण के शिकार बच्चों पर ध्यान रखना होगा। इस बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत जिन सड़कों का निर्माण कया जाना है उसका निरीक्षण समय-समय पर जिलाधिकारी, मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, क्वालिटी कन्ट्रोल मोनीटर करेंगे। मेरे द्वारा भी स्वयं इन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। जनपद में वर्तमान में 200 सड़कें के कार्य किये जाने है जिनमें से 39 रोड़ो का टैण्डर हो चुका है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि 250 जनसंख्या वाले गाॅवों को आच्छादित किया जाय।
केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने विगत वर्ष की समीक्षा बैठक के दौरान ‘‘मेरा गाॅव मेरी सड़क‘‘ योजनान्तर्गत जो सड़के बनायी जा रही थी उसमें अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई उसके जाॅच के आदेश दिये गये थे लेकिन जाॅच रिर्पोट संतोषजनक न मिलने पर पुनः. मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सम्बन्धित गाॅवों में जाकर उसकी जाॅच करें। उन्होंने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत जो कार्य जनपद में चलाये जा रहे है उनकी स्थिति संतोषजनक है। इस योजनान्तर्गत जो भी कार्य किये गये है उनकी देनदारी भी शीघ्र दे दी जाय।
इस महत्वपूर्ण बैठक में विद्युत, कृषि, स्वास्थ्य, लो0नि0वि0, शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ड्रीम प्रोजेक्ट था उनकी परिकल्पना को पूर्ण करने की जिम्मेदारी हमारी होगी। इस बैठक में केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने आॅगनबाड़ी केन्द्रों को सशक्त बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय पेयजल मिशन की भी समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सर्वशिक्षा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अन्य केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती इवा आशीष, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल, पूर्व अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, विधायक प्रतिनिधि पूरन कैड़ा, सुनील जोशी, दीप भगत, ब्लाॅक प्रमुख हवालबाग सूरज सिराड़ी, चैखुटिया विशन राम, चन्दन लाल टम्टा सहित इस समिति के सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे।