April 1, 2023

उत्तरकाशी : सभी विभाग अपने-अपने विभाग की योजनाओ को ऑनलाईन कर पीएफएमएस पर मैपिंग करें : CDO

  • INDIA 121 उत्तरकाशी
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पी.एफ.एम.एस, (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) को लेकर रेखीय विभागों की बैठक हुयी। उन्होने कहा कि पी.एफ.एम.एस के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार से वित्त पोशित योजनाओं की ऑनलाईन पंजीकरण एवं मैपिंग की जानी है प्रारम्भिक तौर पर योजनाओं की मैपिंग व उसके बाद पंजीकरण की कार्यवाही की जानी है। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर सभी विभाग अपने-अपने विभाग की योजनाओ को  ऑनलाईन कर पीएफएमएस पर मैपिंग करें। जिन विभागों की लॉगइन आईडी एवं पासर्वड प्राप्त नहीं हुए हैं वे अपने निदेषालय स्तर से षीघ्र प्राप्त/वार्ता कर योजनाओं की मैपिंग करवायें। मैपिंग एवं पंजीकरण कार्यो में तेजी लाने के लिए नोडल अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देष दिये गये।  वन विभाग से नोडल अधिकारी डीएफओ उत्तरकाषी, नगर पालिका से नोडल अधिकारी अधिषासी अधिकारी बाड़ाहाट, एवं स्वास्थ्य विभाग से सीएमओ को नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने सार्वजनिक वित्तीय प्रबन्धन प्रणाली को गंभीरता से लेने के निर्देष उपस्थित अधिकारियों को दिये। कहा कि सभी विभाग पीएफएमएस की रिर्पोट को ट्रेजरी द्वारा जारी प्रारूप में ही भेजें। इस संबंध में 10 नवम्बर को दुबारा बैठक ली जायेगी और चैतावनी दी गई की कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष नहीं कि जायेगी।
बैठक में वरिशठ कोशाधिकारी हिमानी स्नेही, सीएमओ कल्पना गुप्ता, उप निदेषक गंगोत्री नेषनल पार्क श्रवण कुमार, आलू एवं षाकबाजी अधिकारी बी.आर. सिंह, सहायक निदेषक मत्स्य प्रमोद षुक्ल,परियोजना अधिकारी उरेड़ा मनोज कुमार,सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।