संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सौजन्य से स्व0 हरि सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज गंगोरी में लोक संस्कृति कार्यशाला स्वांग एवं पांडव नृत्य प्रचार-प्रसार का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति व लोक विधाओं से जोड़ने के साथ ही उन्हें इससे संबंधित विभिन्न पहलूओं की जानकारी देने का प्रयास किया गया।
तय कार्यक्रमानुसार लोकरंग, महिला विकास समिति, महिला किसान विकास समिति गंगोरी व नवयुवक मंगल दल संग्राली के सहयोग से गंगोरी में आयोजित
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि वयोवृद्ध लोक रंगकर्मी चंद्रमोहन भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम के पहले सत्र में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य राजपाल पंवार के शिक्षा के प्रति सर्मपण को देखते हुए लोकरंग द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया।
इसके पश्चात महिला किसान विकास समिति के सदस्यों
ने ढोल की थाप पर लोकभाषा में बाड़ाहाट के आराध्य कण्डार देवता की स्तुति का गान किया।
शहरीकरण व आधुनिकता की अंधी दौड में भी अपनी
संस्कृति को बचाये समिति की उत्साही महिलाओं ने रासौं नृत्य प्रस्तुती दी और स्कूली बच्चों को इसके बारे में बताया।
इसके बाद कार्यशाला की विषय वस्तु के मुताबिक बाड़ाहाट की खत्म होती पंडो नृत्य की स्वांग नृत्य विधा
का प्रस्तुतीकरण किया गया।
व्याख्यान सत्र में प्रसिद्ध लोक गायक एवं साहित्यकार ओम बधानी जी ने पंडों नृत्य के विभिन्न पहलूओं एवं गढ़
लोक समाज में इसकी मौजूदगी के बारे में बच्चों व महिलाओं को विस्तार पूर्वक बताया।
लोकरंगकर्मी जगेन्द्र शाह जी ने पंडों नृत्य में
शामिल ऐडी स्वांग, घोड़ी स्वांग सहित अन्य स्वांग विधाओं में प्रयुक्त सामाग्री व ऐडी तैयार करने प्रक्रिया के बारे में विस्तार सहित बच्चों व महिलाओं को समझाया।
इसके बाद ढोल वादक हुकम दास व गुड़डु
द्वारा पंडौं छाडी गायन की प्रस्तुती के साथ संबंधित गायन शैली का व्याख्यान दिया गया।
प्रसिद्ध लोक गायक ओम प्रकाश सेमवाल ने लोक
विधा मांगल गीत प्रस्तुत कर इसका व्याख्यान दिया।
इस मौके पर महिला किसान विकास समिति की अध्यक्ष पवना सेमवाल, राधिका, सर्वेश्वर नौटियाल अध्यक्ष
वि़द्यालय प्रबंधन समिति, अरविंद रावत अध्यक्ष अभिभावक संघ, सुरेन्द्र पुरी सचिव लोकरंग, राजेन्द्र सेमवाल, संदीप सेमवाल अध्यक्ष युवक मंगल दल
संग्राली, उद्धव, राजेश अक्स, मंगल सिंह, आदि मौजूद थे।