April 1, 2023

यूथ फाउंडेशन के 377 कैडेट्स हुए भारतीय सेना में शामिल

  • #Job #INDIA121

यूथ फाउंडेशन के 389 कैडेट्स में से 377 कैडेट्स का सपना सच हो गया है ।
377 कैडेट्स आखिरकार कठोर परिश्रम के बाद सेना में शामिल हो गये और जिससे यूथ फाउंडेशन का रिजल्ट 96 % रहा ।
(गढ़वाल भर्ती) जीआरआरसी लिखित परीक्षा में उत्तराखंड के 3000 युवाओं ने प्रतिभाग किया था जिसमें से 1400 पास हुए और इन्ही में यूथ फाउंडेशन के 377 कैडेट्स शामिल थे ।
इन सभी की सफलता के पीछे इनकी कठोर मेहनत है व यूथ फाउंडेशन कैंप में जो भी तैयारी इन्हें करायी जाती थी उसमें सभी ने खूब मेहनत की ।