उत्तरकाशी : यमनोत्री विधायक ने किया युवा महोत्सव का शुभारंभ
- INDIA 121 उत्तरकाशी
जिला युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 विभाग उत्तरकाशी के तत्वावधान में विकास भवन में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का मुख्य अतिथि विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद््घााटन किया। जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में जनपद के सभी विकास खण्डों से लोक नृत्य, लोक गीत एवं एंकाकी आदि विद्याओं में 18 टीमों ने प्रतिभाग किया।
टीमों द्वारा अपने – अपने क्षेत्र की लोक नृत्य, लोक गीत की प्रस्तुती दी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए सभी टीमों को 20-20 मिनट का समय निर्धारित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत ने कहा कि लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संर्वद्वन में इस तरह के कार्यक्रम अहम है। कहा कि इस तरह के आयोजन से सांस्कृति टीमें निखर कर आगे बढ़ंेगी।
उन्होंने कहा कि अपनी सांस्कृतिक संरक्षण को बचाने एवं उत्तराखण्ड देवभूमि की विरासत एवं उसकी जड़ों को ओर मजबूत करने में युवा महोत्सव कार्यक्रम अहम है। कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में देवी देवताओं के अवतार हुए है इसके पग-पग पर प्रमाण मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखना है । विधायक श्री रावत ने कहा कि स्वामी विवेका नन्द की जन्म शताब्दीयह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कहा कि स्वामी विवेकानन्द पूरे देश ही नही अपितु पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत हैं, उनके द्वार दिये संदेश, उनके वक्तब्य आज भी संकलित है। कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने युवाओं से कहा कि था कि युवाओं का पूजा का स्थल फुटबाल मैदान होन चाहिए ।
वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान ने कहा कि आधुनिक चकाचैंद की दुनिया में युवा पाश्चात्य संस्कृति ओर भाग रहा है। अपनी लोक संस्कृति को बचाने में युवा महोत्सव अहम है। कहा कि कार्यक्रम में उन्हें मिनी उत्तराखण्ड की झलक नजर आयी। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली टीमों को अपनी लोक संस्कृति को बचाने के लिए धन्वाद दिया। कहा कि आने वाले वर्षों में सांस्कृतिक टीमें निखकर आयेंगी, तथा ओर बेहतरीन लोक सांस्कतिक कार्यक्रम देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम का संचालन दीवाकर भट्ट ने किया।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी,जिला महामंत्री भाजपा संदीप राणा, मण्डल अध्यक्ष भाजपा आलेन्द्र भण्डारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जितेन्द्र वर्मा, पंकज कुमार, सतीश गुसांई, राजकुमार, सदस्य जिला पंचायत बाड़ागड्डी मंगल सिंह राणा, जिला अध्यक्ष युवा समिति आजाद डिमरी, धरती चंद रमोला, सदस्य क्षेत्र पंचायत कुठाल्डी शैलेन्द्र मंहत, पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी एम.एल गुसांई, जीतवर सिंह राणा, प्रधान कोटी बीना पंवार, निर्णायक मंडल के सदस्य सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों की युवक एवं महिला मंगल दल के अध्यक्ष मौजूद थे।