उत्तरकाशी: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में जनपद के समस्त शिक्षक शिक्षा निदेशालय में करेंगे अनशन

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में जनपद के समस्त शिक्षक कल 11 सितंबर को शिक्षा निदेशालय में अनशन करेंगे। जिला अध्यक्ष अतोल सिंह महर एवं जिला मंत्री बलवंत असवाल ने संघ भवन में हुई बैठक में बताया कि जनपद के समस्त शिक्षक कल सामूहिक अवकाश ले कर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में शिक्षा निदेशालय में अनशन करेंगे।

इस मौके पर अतोल महर, बलवंत असवाल, पुरुषोत्तम सैंसवान , राजेश नौटियाल , ललित भट्ट , मनोजपाल परमार आदि शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply