देहरादूनः बॉलीवुड फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन के फैंस झलक पाने को उमड़े…

बॉलीवुड फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए किस तरह बेताब रहते है ये नजारा आज देहरादून में देखने को मिला। बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन आज रविवार को देहरादून पहुंचे। जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक्टर ऋतिक रोशन दोपहर करीब ढाई बजे विशेष चार्टर्ड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह देहरादून में एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के सिलसिले में यहां आए । उनके एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना पर वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोग एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे।

बताया जा रहा है कि चार्टर्ड विमान से निकलने के बाद प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो ली। इसके बाद ऋतिक अपने कुछ साथियों के साथ कार से देहरादून के लिए रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद दिखी। ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के बाद वह आज ही विशेष चार्टर्ड विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply