उत्त्तरकाशी : PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगा रहा NHIDCL

Spread the love
  • आशीष मिश्रा / उत्त्तरकाशी

उत्त्तरकाशी में गंगोत्री हाइवे पर चुंगी बड़ेथी भूस्खलन जोन पर करोड़ो रुपए खर्च करने के बाद भी NHIDCL कंपनी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नही ले रही हैं।

गंगोत्री हाइवे पर चुंगी बड़ेथी भूस्खलन जोन 2010 में शुरू हुआ था जिसमे चार धाम यात्रा यहां पर कई घंटों बाधित रहती थी । 2017 में केंद्र की मोदी सरकार ने चारों धामों में आल वेदर रोड़ का कार्य शुरू हुआ जिसके तहत चुंगी बड़ेथी पर करीब 28 करोड़ का ट्रीटमेन्ट कार्य किया गया लेकिन 28 करोड़ का कार्य 28 महीने भी नही टिक सका और भरभरा टूट गया।

इसके बाद यहां पर ओपन टनल बनाने की योजना बनाई गई जिसकी लागत भी करीब 28.3 करोड थी।

310 मीटर लंबी सड़क सुरक्षा गैलरी का निर्माण कार्य पूरा हुआ ही था कि बीते वर्ष टनल के नीचे से पहाड़ी खिसकना शुरू हो गई जिसके बाद यहां प्रोटेक्शन कार्य करवाने के निर्देश भी दिए गए लेकिन NHIDCL की लापरवाही के चलते यहां कोई कार्य नही हुआ नतीजा ये है की इन दिनों हो रही बारिश से पहाड़ी का खिसकना जारी है को टनल के लिए खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *