उत्त्तरकाशी : दूरस्थ गांव फिताड़ी में बारिश से आवासीय मकान छस्तीग्रस्त

  • उत्त्तरकाशी

उत्त्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के दूरस्थ गांव फिताड़ी में बारिश आफत बन गई है। कहीं रास्ते छस्तीग्रस्त हैं तो कही बिजली पानी गुल हैं।

 

स्थानीय निवासी कृष्णा राणा बताते हैं कि बीते रोज से हो रही बारिश से फिताड़ी गांव की अतरी देवी पत्नी स्व कुजीराम का के मकान के नीचे का पुश्ता टूट गया है जिस से मकान को खतरा बना हुआ है।

आप वीडियो में देख सकते हैं कि घर का एक कमरा टेढ़ा हो गया जो कभी भी टूट सकता है। महिला ने प्रसशन से मद्दद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply