- ब्यूरो
पौराणिक माघ मेले में भीड के कारण लोग झूला चरक्की संचालकों के पास ठगी का शिकार हो रहे है। मेले के दौरान झूला चरक्की संचालक अभीतक तीन लोगों से पैसों की ठगी कर चुके हैं। हालांकि शिकायत पर पुलिस ने एक शिक्षक को उसके नौ सौ रुपये वापस दिला दिए। शिक्षक हरीश बिष्ट ने बताया कि झूला चरक्की संचालक भीड़ का फायद लेकर लोगों से पैसों की ठगी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी को चरक्की पर बिठा रहे थे,उन्होंने जब उसे टिकट काटने के लिए पांच-पांच सौ रुपये के नोट दिए बत उसने पूरी रकम से 12 सौ रुपये कम दिए। झूला चरक्की संचालक लोगों से पांच-पांच सौ रुपये नोट मांग रहे हैं। उन्होंने बताया उनके रिलेशन में प्रज्ञा राणा व एक अन्य महिला से टिकट देने के नाम पैसों की ठगी कर चुके हैं। हरीश बिष्ट ने बताया कि पुलिस से शिकायत के बाद उनके पैसे वापस आ गए हैं। उन्होंने पुलिस झूला चरक्की संचालकों खिलाफ कर्रवाई करने की मांग की है। ताकि अन्य के साथ यह संचालक ठगी न कर सके।
SO दिनेश कुमार ने बताया कि 3 से 4 मामले पुलिस के पास आये थे जिनके पैसे शिकायत मिलने के बाद लौटा दिए गए थे। ठगी करने वालों के नाम पता नोट कर कार्यवाही की जा रही है साथ ही चर्खी के बुकिंग काउंटर पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।