डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
*दिनाक 11.07.2023 को थाना कांधला पर 02 नफर अभि0 सावेज पुत्र बब्लू व शहजाद पुत्र राशिद नि0 गण मौ0 गुजरान कस्बा व थाना कांधला शामली को कस्बा कांधला पुराना पीएनबी तिराहा पर दुकान मे ताला तोडकर चोरी करना सम्बन्धित मु0अ0स0 307/2023 धारा 380/457/411 भादवि चालानी थाना कांधला शामली को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है*
*आज दिनाकं 11/07/2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शामली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक शामली व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व व थानाध्यक्ष काँधला शामली के आदेशानुसार उ0नि0 श्री संजय कुमार मय फोर्स के चैकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर कस्बा कांधला मे पुराना पीएनबी तिराहा पर सावेज पुत्र शाहिद नि0 मौ0 राजूवाला कोतवाली शामली की दुकान मे ताला तोडकर म्यूजिक सिस्टम की चोरी करने की घटना का मात्र 06 घन्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए अभि0 सावेज पुत्र बब्लू व शहजाद पुत्र राशिद नि0 गण मौ0 गुजरान कस्बा व थाना कांधला शामली को चार खम्भा रोड से मय चोरी के म्यूजिक सिस्टम के साथ समय 15.00 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त-*
1.सावेज पुत्र बब्लू नि0 मौ0 गुजरान कस्बा व थाना काँधला शामली
2.शहजाद पुत्र राशिद नि0 उपरोक्त
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 307/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना कांधला शामली
बरामदगी
चोरी किया गया म्यूजिक सिस्टम
गिरफ्तार करने वाली टीम-:
1.उ0नि0 श्री संजय कुमार थाना कांधला शामली
2.है0का0 270 प्रताप शर्मा थाना कांधला शामली