गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मनेरी झरने,नेताला और बिशनपुर सेंज के पास मलवा व पत्थर आने के कारण बाधित है। उक्त स्थान पर बीआरओ के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है। वहीं डाबरकोट क्षेत्र में वर्तमान में बारिश हो रही है और लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे है। NH बडकोट द्वारा उक्त स्थान पर मशीनरी तैनात हैं। बारिश व मलवा रुकने पर कार्य किया जायेगा।