- उत्त्तरकाशी
गढ़ भोज दिवस 07 अक्टूबर के अवसर पर हिमालय पर्यावरण जडी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा रा० बा० इ० कालेज राजपुर रोड देहरादून मे एक विशाल गढ़ भोज दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस अवसर पर उत्तराखण्ड के पारम्परिक भोजन को
मुख्य धारा से जोडने के लिये किये गये सामाजिक व उल्लेखनीय कार्यों के लिए राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज रौन्तल में प्रवक्ता हिन्दी के पद पर कार्यरत गोपाल प्रकाश मिश्रा को कैबिनेट मंत्री डा०धन सिंह रावत ने गढ भोज सम्मान 2024 प्रदान किया।
गोपाल प्रकाश मिश्रा अपने शैक्षणिक कार्यों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी तत्पर रहते हैं ,आप ग्रामीण आंचलिक क्षेत्रों में उत्तराखंड के पारम्परिक भोजन ,रीति रिवाज, परम्परा ,भाषा,शिक्षा व रिवर्स पलायन पर काम कर रहे हैं ।
इस सम्मान को प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त करते हुये श्री मिश्र ने कहा कि यह पुरस्कार अपने उन समस्त छात्र छात्राओं व विद्यालय परिवार को समर्पित। करता हूं , और यह भी कहा कि यह सामाजिक यात्रा अविरल रूप से जारी रहेगी ।साथ ही उन्होंने जाडी संस्था के प्रमुख श्री द्वारिका प्रसाद सेमवाल का आभार प्रकट किया ।