उत्त्तरकाशी : गंगोत्री हाइवे पर पहाड़ी से गिरने से गुलदार की मौत

  • उत्त्तरकाशी

गंगोत्री नैशनल हाइवे पर सुनगर के पास एक गुलदार का शव मिला है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव का रेस्क्यू कर कब्जे में लिया है, जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्यवही की जाएगी। रेंज अधिकारी रूप मोहन नौटियाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत पहाड़ी से गिरने से हुई है।

Leave a Reply