डॉ रणवीर सिंह वर्मा सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
दिनाक 09.08.2023 को थाना कांथला क्षेत्र में अवैध हथियारों की चैकिंग के अनुपालम मे अभि0 सालिम पुत्र सलीम नि0 मौ0 खैल कस्बा व थाना कांधला शामली को 01 अदद तमन्चा मय 01 जिन्दा कार0 315 बोर सम्बन्धित मु0अ0स0 364/23 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम चालानी थाना कांधला शामली को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है
दिनाकं 09/08/2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शामली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक शामली व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व मे व थानाध्यक्ष काँधला शामली के आदेशानुसार अवैध हथियारों की रोकथाम के आदेश के अनुपालन में उ0नि0 श्री पवन कुमार मय फोर्स के चैकिग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व मूखबीर की सूचना पर सालिम पुत्र सलीम नि० मौ० खैल कस्बा व थाना कांधला शामली को 01 अदद तमन्चा मय 01 जिन्दा कार0 315 बोर के साथ समय 06.10 बजे यूनिक इन्टर कालेज कस्बा कांधला से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त-
1. सालिम पुत्र सलीम नि0 मौ0 खैल कस्बा व थाना कांधला शामली आपराधिक इतिहास अभियुक्त सालिम उपरोक्त
1- मु0अ0स0 364 / 23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कांधला शामली बरामदगी
एक अदद तमन्चा मय 01 जिन्दा कार0 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम-:
1. 30नि0 श्री पवन कुमार थाना कांधला शामली 2. हे0का0 261 संजीव कुमार थाना कांधला शामली