डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा/सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
दिनाक 20.07.2023 को थाना कांधला पर गैगस्टर एक्ट मे वाछित अभि0 01 नफर अभि0 इरफान उर्फ भूरा पुत्र इलियास नि0 मौ0 खैलकला कस्बा व थाना कैराना शामली सम्बन्धित मु0अ0स0 230/2023 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट चालानी थाना कांधला शामली को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है
आज दिनाकं 20/07/2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शामली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक शामली व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व मे थानाध्यक्ष काँधला शामली के आदेशानुसार उ0नि0 श्री सुधीर कुमार मय फोर्स के चैकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व मूखबीर की सूचना पर थाना कांधला पर पंजीकृत गैगस्टर एक्ट के मुकदमे मे वाछित अभि0 इरफान उर्फ भूरा पुत्र इलियास नि0 मौ0 खैलकला कस्बा व थाना कैराना शामली को समय करीब 11.40 बजे दिल्ली बस अडडे से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त-
इरफान उर्फ भूरा पुत्र इलियास नि0 मौ0 खैलकला कस्बा व थाना कैराना शामली
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 230/2023 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कांधला शामली
2-मु0अ0स0 465/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना कांधला शामली
3-मु0अ0स0 21/2023 धारा 380/411 भादवि थाना कांधला शामली
बरामदगी
निल
गिरफ्तार कररने वाली टीम-:
1.उ0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना कांधला शामली
2.का0 814 संजय कुमार थाना कांधला शामली
3.का0 1228 बिट्टू कुमार थाना कांधला शामली