आज जनपद के दुर्गम विद्यालय स्व. श्री फते सिंह पोखरियाल रा0इ0का0 बड़ेथ डुंडा में एन0पी0एस आच्छादित शिक्षक कर्मचारियों ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांग ओ0पी0एस लागू न करते हुए एन0पी0एस के स्थान पर UPS यूनिफाइड पेंशन सिस्टम प्रस्ताव लाये जाने के विरोध में कड़ा रोष प्रकट किया गया। विरोध स्वरुप विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल पर बाये बाजू में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर भट्ट ने कहा, शिक्षक,कर्मचारी विगत कई वर्षो से ओ0पी0एस पुरानी पेंशन लागू करवाने हेतू आंदोलनरत हैं और इस बार प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता वाली समिति से उन्हें पूरी उम्मीद थी की सरकार पुरानी पेंशन बहाल करेंगी किन्तु ऐसा नहीं हुआ, जिस कारण कर्मचारी ठगा महसूस कर रहे हैं। सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन सिस्टम प्रस्ताव लाया गया है जिसमें 25 वर्षो की सेवा अनिवार्यता शर्त रखी गयी है, साथ ही महंगाई भत्ता नहीं जोड़ा जा रहा है, यह कर्मचारियों के लिए किस प्रकार लाभकारी है।
वरिष्ठ शिक्षक वेद प्रकाश भट्ट ने जोर देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन योजना ही सभी कर्मचारियों के लिए लागू की जानी चाहिए, वही कर्मचारियों के हित में है। कर्मचारियों को एन0पी0एस शेयर मार्केट आधारित योजनाओं से मिलने वाली पेंशन से दूर रखा जाना चाहिए क्यूंकि वह जोखिम भरी हैं और सुनिश्चित नहीं है साथ ही हाल में प्रस्तावित यू0पी0एस पेंशन योजना की शर्तों के अधीन मिलने वाली पेंशन से दूर रखा जाना चाहिए यह कर्मचारियों के हित में नहीं है।
शिक्षक कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओ पी एस )लागू नहीं हो जाती उनका विरोध जारी रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन सिंह राणा, शिक्षक वेद प्रकाश भट्ट, गिरीश नौटियाल, विनोद नकोटी, भीम सिंह रावत, राजेंद्र कुमार पटेल, विक्रम सिंह भंडारी, शीला, मुरली मनोहर भट्ट,आशीष बिजलवाण, कुंवरपाल सिंह पोखरियाल, सरिता असवाल, पुन्नूलाल शाह आदि उपस्थित रहे।