आज श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र राहुल व्यास के उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिवानंद आश्रम के पूज्य पाद् स्वामी गंभीरानंद जी महाराज ने छात्र राहुल व्यास को 51000 का चेक एवं फलकी टोकरी दी। इस अवसर पर प्रबंधक श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी राधेश्याम खडूडी ने कहा कि इससे और बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी, हम पूज्य स्वामी जी महाराज के प्रति बहुत ही आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने राहुल व्यास का उत्साह संवर्धन किया और, और बच्चों के लिए प्रेरणा का कार्य किया।