अगस्त के महीने में इतने दिन बंद रहेगा बैंक, देखें लिस्ट…

Bank Holiday: सभी बैंक यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। जुलाई का महीना खत्म होने वाला है। ऐसे में अगर आपको बैंक से जरूरी काम हैं तो उसे जल्द निपटा लें। अगर अगस्त के महीने में आपको भी बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कार्य निपटाना है तो इस महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें। अगस्त माह में  14 दिन बैंक बंद रहेगा।  देखें बैंक हॉलीडे की लिस्ट…

मिली जानकारी के अनुसार अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), पारसी नववर्ष (Parsi New Year), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) जैसे कई त्योहार हैं, जिसकी वजह से महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेगा। अगर आप अगस्त महीने में बैंक का कोई काम करने का प्लान बना रहे हैं तो उसे जल्दी पूरा कर लें। या फिर बैंक जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

 बैंक हॉलीडे की लिस्ट

  • 6 अगस्त 2023- इस दिन रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा।
  • 8 अगस्त 2023- गंगटोक में तेन्दोंग ल्हो रम फात के कारण अवकाश रहेगा।
  • 12 अगस्त 2023- दूसरे शनिवार के दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद।
  • 13 अगस्त 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अगस्त 2023- स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 अगस्त 2023- पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 अगस्त 2023- श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 अगस्त 2023- रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 26 अगस्त 2023- चौथे शनिवार के दिन पूरे देश में बैंकों में हॉलिडे रहेगा
  • 27 अगस्त 2023- रविवार के दिन पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 28 अगस्त 2023- पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 अगस्त 2023- तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक में अवकाश रहेगा।
  • 30 अगस्त- रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 अगस्त 2023- रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम  में बैंकों में अवकाश रहेगा।

Leave a Reply