ब्रह्मखाल में लोगों से लाखों रूपए लेकर चिटफंड कंपनी हुई चंपत

  • उत्तरकाशी

 

डुंडा ब्लाक के ब्रह्मखाल क्षेत्र में एक चिटफंड कंपनी के लोगों को लाखों रूपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर पूर्व में पुलिस को कई बार पत्र लिखे। लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इधर, पुलिस अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं।

पीड़ित अनिल रमोला, दीपक, नमिता, जगदीप चंद आदि ने बताया कि ब्रह्मखाल क्षेत्र में वर्ष 2020-21 में एक चिटफंड कंपनी खुली थी। जो कि लोगों से प्रतिदिन के हिसाब से पैसे जमा करवाती थी। उन्होंने भी कंपनी पर भरोसा कर प्रतिदिन के हिसाब से अपनी बचत राशि जमा की।

शुरू में तो सब ठीक था। बाद में कंपनी ने उनकी जमा राशि देने का झांसा देकर उनकी बुक अपने पास रख ली। जो कि अब उनकी जमा राशि देने से मुकर रही है। बताया कि कंपनी पर प्रति व्यक्ति 3 लाख, 2.42 लाख आदि छोटी-छोटी रकम सहित कुल 70 से 80 लाख तक की देनदारी है।

 

धरासू थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है इस मामले में ब्रह्मखाल चौकी प्रभारी की ओर से जांच की जा रही है। उक्त कंपनी पर पूर्व में भी एक मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply