पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आज प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में नियुक्त समस्त ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गयी। मीटिंग में उच्चाधिकारीगणों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में दिये गये आदेश-निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया तथा नव नियुक्त ग्राम प्रहरियों को उनके दायित्वो से अवगत कराते हुये ग्राम में होने वाली अवैध गतिविधियों की सूचना फोन या वाटसअप ग्रुप के माध्यम से पुलिस को देने हेतु बताया गया। साथ ही भारत में लागू तीन नये आपराधिक कानूनों के प्रति सभी को जागरूक करते हुए अन्य जरूरी दिशा–निर्देश दिये गये। 1- ग्राम में असमाजिक तत्व/लोगो को चिन्हित कर उनकी सूचना थाने पर देने के निर्देश दिये गये।
2-अवैध मादक पदार्थो का कारोबार/तस्करी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिये गये।
3- यदि किसी ग्राम में अधिकांश युवा वर्ग नशे की ओर बढ रहें हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि युवाओं की काउंसलिंग की जा सके और सम्बन्धित ग्राम में जनजगारुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं।
4- गांव में फड़-फेरी करने वालों की सूचना पुलिस को दें तथा कोई अनजान व्यक्ति गांव में रहने के लिए आता है तो उसकी भी सूचना भी पुलिस को दें।
5-बाहर से आकर मजदूरी करने वाले एवं किरायेदार के रुप में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करवाएं।
6- आपराधिक प्रवृत्ति एवं आपस में रंजिश रखने वालों के सम्बन्ध मे पुलिस को सूचना उपलब्ध करवायी जाए।