उपनल कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेंगे अब एक लाख रुपए…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में पूर्व सैनिक कल्याण निगम के मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि अब इन आश्रितों को अब एक लाख रुपए मिलेंगे। अभी तक ये राशि 15 हजार रुपए थी। जिसके बाद 50 हजार रुपये देने का आदेश जारी हुआ था, सोमवार को शासन ने इस राशि को बढ़ाते हुए 1 लाख रुपए कर दिया है। इस संबंध में नया आदेश जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपनल कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु होने पर अब उपनल द्वारा रू0 15 हज़ार का अनुग्रह अनुदान को एक लाख रूपये मृतक के परिवार को देने का फैसला लिया गया है। उपनल की ओर से अनुदान राशि बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। पहले 50 हजार रुपए अनुदान देने का आदेश हुआ था। जिसके बाद सैनिक कल्याण मंत्री ने अनुग्रह अनुदान राशि के आदेश पर पुनर्विचार करने के उपनल प्रशासन को निर्देश दे दिए थे, जिसका आदेश संशोधित कर जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि फरवरी माह में उपनल कर्मियों के सम्मेलन में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस राशि को एक लाख रुपये करने की घोषणा की थी। इस आदेश को पूर्व की भाति 01 अगस्त 2023 से लागू माना जायेगा। बताया जा रहा है कि संशोधित अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान निदेशक मंडल की ओर से पारित तय तिथि के अनुसार उन मृतक कर्मचारियों पर लागू होगा जिनकी मृत्यु 31 जुलाई 2023 के बाद हुई है। 31 जुलाई 2023 तक के मृतक कर्मचारियों को अनुग्रह अनुदान राशि 15000 रुपये ही देय होगी। इस धनराशि का भुगतान उपनल निधि के माध्यम से किया जाएगा।

Leave a Reply