श्री रामलीला मंचन का उद्घाटन, नारद मोह की लीला का मंचन

Spread the love

 

तनुज कुमार सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली

कांधला
मंगलवार की रात्रि नगर के श्री रामलीला कमेटी पंजाबी धर्मशाला के तत्वधान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला मंचन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रात को रामलीला मंचन कार्यक्रम का शामली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अरविंद संगल के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अरविंद संगल के द्वारा भगवान श्री गणेश व विष्णु भगवान की आरती एक पखवाड़े तक चलने वाले रामलीला मंचन को जय कुशल संपन्न कराने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारी के द्वारा मुख्य अतिथि को रामदरबार का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अरविंद संगल ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान रामचंद्र की प्रतिदिन होने वाली लीला को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चलना होगा। इसके पश्चात स्थानीय कलाकारों के द्वारा नारद मोह व वेदवती,  रावण संवाद की लीला का मंचन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मोहनलाल चावला, कुशांक चौहान, प्रदीप सिंघल, विष्णु प्रसाद अग्रवाल , श्रवण कुमार बिंदल, सुरेश नामदेव,रवि नामदेव, गौरव सैनी, गौरव वर्मा, विजय कुमार, डॉ0 विक्रम सैनी, पवन कुमार कंसल, ईश्वर दयाल कंसल,डॉ रश्मि कांत जैन, अनिल कुमार मित्तल, वरुण जैन, वितुल जैन, जितेंद्र सैनी, डॉ रणवीर सिंह वर्मा, राजीव शर्मा,विपिन चौहान, जय श्री मोहन, ब्रिजेश शर्मा, संजीव गोयल,मनीष भटनागर,संजय बंसल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

दूसरी और नगर के कैराना मार्ग स्थित श्री रामलीला मंडप पंचवटी के मंचन का उद्घाटन भाजपा एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। श्री गणेश वंदना के पश्चात भगवान श्री हरि विष्णु की आरती कर मंचन में मेला महोत्सव के सफल मनोरथ के लिए भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारीयो मुख्य अतिथि चौधरी वीरेंद्र सिंह को प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।

 

उन्होंने श्रोतागण को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम के बताएं मार्ग पर चलकर 15 दिन तक चलने वाले श्री रामलीला मंचन को सार्थक बनाने का प्रयास करे। तत्पश्चात मंचन स्थल पर नारद मोह की सुंदर लीला का मंचन प्रस्तुत किया। इस दौरान सचिन शर्मा, नीरज गुप्त, मेहरचंद सिधल, रोहित गुप्ता, अशोक महेश्वरी, गौरव शर्मा, शिवम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *