जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास एक पिकप वाहन पलटने की सूचना है। वाहन मे लगभग 8-9 स्कूली बच्चे सवार थे। जिसमें 05 बच्चों को हल्की फुल्की चोटे आई है। बाकी सभी बच्चे सुरक्षित है। तथा चालक भी फंसा हुआ था जिसे स्थानीय ग्रामीण द्वारा सुरक्षित निकाल दिया गया है। उक्त स्थान पर 108 आपातकालीन सेवा तथा पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।
वाहन संख्या – UK16Ca0280