डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा / सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
*मुजफ्फरनगर-* आज दिनांक 14.11.2023 को समय करीब 04.00 बजे थाना छपार पुलिस को शाहपुर कट एनएच 58 पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर तथा थाना प्रभारी छपार मय पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी की गयी तो पाया कि
01 सियाज कार अनियंत्रित होकर मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की तरफ जा रहे 01 ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसमें कार सवार सभी 06 युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गया थी। मृतकों की शिनाख्त 1.शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, 2. पार्श पुत्र दीपक शर्मा, 3. कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, 4. धीरज, 5. विशाल व 01 अन्य दोस्त समस्त निवासीगण शहादरा, दिल्ली के रूप में हुई। थाना छपार पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर यातायात को सुचारु रुप से चलवाया गया। वर्तमान में मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE