आपसी भेदभाव समाप्त कर समाजवाद को आगे बढ़ाएं,अपने से कमजोर व्यक्ति को हाथ देकर सहारा लगाकर समकक्ष लाने का प्रयत्न करें := अरविंद संगल

Spread the love

पंकज वालिया/सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली

आपसी भेदभाव समाप्त कर समाजवाद को आगे बढ़ाएं यह भावना अग्रशिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की रही कि अपने से कमजोर व्यक्ति को हाथ देकर सहारा लगाकर उसे समकक्ष लाने का प्रयत्न करें। मंदिर में, धर्मशाला में, चैरिटेबल हॉस्पिटल में कोई स्थान ऐसा नहीं है जहां अग्रसमाज का भरपूर योगदान ना हो अग्रसमाज हमेशा प्रत्येक व्यक्ति को सहारा देकर आगे बढ़ने का कार्य करता है। लेकिन स्वयं को कभी प्रस्तुत नहीं करते ये बातें नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने महाराजा अग्रसेन पार्क पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष पर आयोजित मां लक्ष्मी आह्वान यज्ञ के उपरांत कहानी और उन्होंने कहा सभी अग्र बंधु और हम सब मिलजुल कर महाराजा अग्रसेन पार्क का नवीनीकरण करें और ऐसे और सुंदर बनाएं। इससे पूर्व विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के साथ मां लक्ष्मी आह्वान यज्ञ किया गया जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

यज्ञ के उपरांत अग्रवाल समाज की धरोहर के रूप में नरेंद्र मित्तल एडवोकेट, मदनलाल मित्तल, गिरीश चंद्र गर्ग, अमरीश संगल, अरविंद दृष्टा, डॉक्टर सतीश गर्ग, अर्पित सिंगल, lAS सुनील गर्ग, घनश्याम दास गर्ग, सुनील कुमार गोयल, अग्रबंधुओ को शॉल पहनकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मनोज गर्ग, पंकज गुप्ता, विशाल गुप्ता, संजय बंसल, योगेश तायल, पवन गोयल, रमेश गोदरेज, मुकुट मोहन सिंगल, संजय संगल, रविंद्र गोयल, गौरव मित्तल, अनिरुद्ध गर्ग, महेश गुप्ता, सचिन गर्ग, रॉबिन गर्ग, पंकज गुप्ता, विपिन मित्तल मनीष भटनागर, अंकुर गोयल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सम्मेलन के महामंत्री डॉ राजीव बंसल ने किया कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप बंसल रहे एवं सम्मेलन के अध्यक्ष सुधीर सिंघल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *