कर्तव्य फाउंडेशन के तत्वधान में आयोजित हुआ जनजागरुकता शिविर, पुलिस की टीम ने ग्रामीणों को नशा, साइबर, महिला सम्बन्धी अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में कर्तव्य फाउंडेशन के तत्वधान में ग्राम कुरौली मुस्टिकसौड में आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम में व0उ0नि0 अनूप नयाल, व0उ0नि0 राजेश कुमार व म0 उ0नि0 गीता के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा प्रतिभाग करते हुये ग्रामीणों को नशा, साइबर सुरक्षा, यातायात नियम, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया।
पुलिस टीम द्वारा वर्तमान परिदृष्य में बढ रहे नशे के दुष्प्रचनल पर अंकुश लगाने तथा युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। म0उ0नि0 गीता द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की जानकारी देते हुये उनके रोकथाम ते बारे में बताते हुये उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति फीचर, आपातकालीन नम्बर 112, महिला हेल्पलाइन नम्बर 9411112780 की जानकारी भी साझा की गयी।