मौत के सौदागर को कच्ची शराब व यूरिया सहित गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

 

डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली

दिनाक 10.08.2023 को थाना कांधला क्षेत्र मे अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम के

अनुपालम मे अभि0 साबिर पुत्र बिन्ना नि0 ग्राम इस्सोपुरटील थाना कांधला शामली को 20 लीटर कच्ची शराब व 500 ग्राम यूरिया सम्बन्धित मु0अ0स0 365 / 23 धारा 60(1) आब0 अधि0 व 272/273 भादवि चालानी थाना कांधला शामली को

गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है

दिनांक 10/08/2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शामली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक शामली व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में व थानाध्यक्ष काँधला शामली के आदेशानुसार अवैध शराब की ब्रिकी की रोकथाम के आदेश के अनुपालन मे उ0नि0 श्री पवन कुमार मय फोर्स के चैकिग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व मूखबीर की सूचना पर साबिर पुत्र बिन्ना नि0 ग्राम इस्सोपुरटील थाना कांधला शामली को 20 लीटर कच्ची शराब व 500 ग्राम यूरिया के साथ समय 13.10 बजे ग्राम इस्सोपुरटील ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक

कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त

 

 

 

1. साबिर पुत्र विना नि0 ग्राम इस्सोपुरटील थाना कांधला शामली आपराधिक इतिहास अभियुक्त साबिर उपरोक्त

1-मु0अ0स0 365 / 23 धारा 60 (1) आब0 अधि0 व 272/273 भादवि थाना कांधला शामली

बरामदगी

20 लीटर कच्ची शराब व 500 ग्राम यूरिया बरामद होना

गिरफ्तार करने वाली टीम-:

1. उ0नि0 श्री पवन कुमार थाना कांधला शामली

2. हे0का0 58 कुलदीप सिह थाना कांधला शामली

3. का0 900 संदीप कुमार थाना कांधला शामली

 

 

Leave a Reply