डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा / सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
थाना कांधला पर दिनांक 07.07.2023 को थाना क्षेत्र मे दिनाक 06.07.23 को ग्राम गंगेरु मे लाला चेतनलाल गर्ग की दुकान मे चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभि0 अजय उर्फ चील पुत्र मदनलाल नि0 मौ0 गुजरान पट्टी गंगेरू थाना कांधला शामली सम्बन्धित मु0अ0स0 300/2023 धारा 380/411 भादवि को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही ।
आज दिनाक 07.07.2023 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शामली के निर्देशन मे व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक शामली व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व मे व थानाध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार उ0नि0 श्री पवन कुमार मय फोर्स के चैकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम गंगेरू मे दिनाक 06.07.2023 को लाला चेतनलाल गर्ग पुत्र तिलकराम की दुकान पर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त अजय उर्फ चील पुत्र मदनलाल नि0 मौ0 गुजरान पट्टी गंगेरु थाना कांधला शामली को समय करीब 12.30 बजे खास की पुलिया ग्राम गंगेरु मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी –
1. 118/-रू0 नकद
2.मुकदमा वादी का चोरी किया गया आधार कार्ड
अभि0युक्त गण
1. अजय उर्फ चील पुत्र मदनपाल नि0 मौ0 गुजरान पट्टी गंगेरू थाना कांधला शामली
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 300/2023 धारा 380/411 भादवि थाना कांधला शामली
2.मु0अ0स0 489/2021 धारा 380/411 भादवि थाना कांधला शामली
3.मु0अ0स0 655/2020 धारा 380/457/411 भादवि थाना कांधला शामली
4.मु0अ0स0 658/2020 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना कांधला शामली
5.मु0अ0स0 659/2020 धारा 414 भादवि थाना कांधला शामली
6.मु0अ0स0 516/2022 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना कांधला शामली
गिरफ्तार करने वाली टीम-:
1.उ0नि0 श्री पवन कुमार थाना काँधला शामली
2.हे0का0 261 संजीव कुमार थाना काँधला शामली