उत्तराखंड के मंदिरों की जल्द होगी कायाकल्प, सीएम धामी का ये है ड्रीम प्रोजेक्ट…

उत्तराखंड के मंदिरों की जल्द कायाकल्प होने वाली है। इसके लिए कवायद जारी है। बताया जा रहा है कि धामी सरकार मानसखंड कॉरिडोर पर 100 करोड़ खर्च करेगी। इस प्रोजेक्ट से प्रदेश के कई मंदिर नए स्वरूप में नजर आएंगे। लोगों को कई तरह की सुविधा मिलेगी। आइए जानते है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में..

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार धामी सरकार गढ़वाल के चारधाम की तर्ज पर कुमाऊं के मंदिरों को भी विकसित करने जा रही है। इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार हो गया है। इस प्रोजक्ट को मानसखंड कॉरिडोर नाम दिया गया है।  इसे मंदिर माला प्रोजेक्ट भी नाम दिया गया है। जिसके तहत कुमाऊं के मुख्य मंदिरों को अच्छी सड़कों और मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए काम किया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि जहां रोड कनेक्टिविटी नहीं हो सकती, वहां रोपवे लगाए जाएंगे। जिसके लिए फर्स्ट फेज़ में करीब 19 रोपवे चिह्नित किए गए हैं।

इन मंदिरों की होगी कायाकल्प

सरकार मंदिर माला प्रोजेक्ट के तहत शामिल कर जहां काम करने जा रही है उनमें अल्मोड़ा का- जागेश्वर मंदिर, चितई गोलज्यू मंदिर, कटारमल सूर्य देव मंदिर, नंदा देवी मंदिर, कसार देवी मंदिर, झांकर सैम मंदिर, पिथौरागढ़ में पाताल भुवनेश्वर, हाट कालिका मंदिर, मोस्टमाणु मंदिर, बेरीनाग मंदिर,  मलेनाथ मंदिर, थालकेदार, बाघनाथ महादेव, बैजनाथ मंदिर ,कोट भ्रामरी मंदिर सहित कई अन्य मंदिर शामिल हैं।

 

Leave a Reply