- देवेश भट्ट
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा जिला गायत्री परिवार उत्तरकाशी के तत्वावधान में एक कुंडीय यज्ञ का आयोजन ब्रह्मवादिनी रेखा पयाल,संगीता पयाल,रीना रावत, सरोज नौटियाल, हिमानी आनंदा के द्वारा जिला मुख्यालय के पास स्थित ग्राम सभा बग्यालगांव में स्थानीय ग्रामीण समाजसेवी कमलाराम भट्ट, पुष्पा भट्ट, मनोज भट्ट, गीता भट्ट एवं ग्रामीण वंदना भट्ट, आराधना भट्ट, अमित भट्ट एवं उपस्थित ग्रामवासियों की ओर से कंडार देवता थाती माता मंदिर प्रांगण में संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर गायत्री परिजन मुख्य ट्रस्टी यशपाल पयाल, पूर्व मुख्य ट्रस्टी अजय प्रकाश बडोला,जिला संयोजक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा मुरली मनोहर भट्ट, जिला संयोजक गंगा जन अभियान गायत्री परिवार चंद्रप्रकाश बहुगुणा उपस्थित रहे और सभी ने एक कुंडीय गायत्री यज्ञ में आहुतियां दी और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की कामना की। इस अवसर पर गायत्री परिजनों द्वारा स्थानीय ग्रामीण महिला पुष्पा भट्ट की अध्यक्षता में एक गायत्री महिला मंडल का गठन भी किया गया। इस अवसर पर मंत्र लेखन के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया साथ ही सुंदर लेख में लिखे गए गायत्री मंत्र पुस्तिका लिखने वाले छात्र-छात्राओं, बच्चों को गायत्री माता,देवस्थापना चित्र देकर प्रोत्साहित किया गया।