प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज श्याम स्मृति वन में तैयार किया गया मिश्रित वन एवं हर्बल गार्डन (जो विगत 2014 से निरंतर तैयार किया जा रहा है) का विधिवत उद्घाटन विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला द्वारा विधिवत रूप से किया गया। तत्पश्चात रुद्राक्ष एवं पारिजात वृक्ष का रोपण भी इसी मिश्रित वन एवं हर्बल गार्डन में किया गया।
इस हर्बल गार्डन में विगत 2014 से निरंतर तैयार किया हुआ मिश्रित वन जिसमें लगभग 300 प्रजाति के औषधि पादपो का संरक्षण एवं संवर्धन प्रताप सिंह पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी द्वारा संचालित संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है।
अपने संबोधन में विधायक सुरेश चौहान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को जन्मोत्सव के रूप में तथा स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाने एवं पर्यावरण के प्रति जन जागरण के माध्यम से लोगों को जागृत करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर गंगा विचार मंच के लोकेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा प्रदत कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित कृषक जगमोहन सिंह राणा, सीएमओ डॉ सी०एस० पंवार, सीएमएस डॉक्टर बी० एस० रावत, डॉ प्रेम पोखरियाल, आचार्य मुरली मनोहर भट्ट, पंडित रविंद्र नौटियाल आदि उपस्थित रहे।