डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
दिनाक 25.8.2023 को थाना कांधला क्षेत्र मे अवैध सट्टा की रोकथाम के अभियान मे 09 नफर अभि0गण 1.शफीक पुत्र इन्तयाज अली निवासी मौ0 रोदोवाला ग्राम असारा थाना रमाला जिला बागपत, 2.शाहरूख पुत्र अय्यूब निवासी फकीरो वाला खतौला थाना शहापुर जिला मु0नगर , 3.मनव्वर पुत्र शरीफ निवासी फकीरो वाला खतौला थाना शहापुर जिला मु0नगर 4. रब्बानी पुत्र अय्यूब निवासी फकीरो वाला खतौला थाना शहापुर जिला मु0नगर 5. हसीन पुत्र नजीर निवासी मौ0 गुडवान कस्बा व थाना कांधला जिला शामली 6.रहीश अहमद पुत्र जहूरदीन निवासी मौ0 पंसारियान थाना कोतवाली शामली जिला शामली, 7.काला उर्फ वकील पुत्र मौ0 सलीम निवासी हमजा कालोनी कस्बा व थाना कांधला जिला शामली, 8.तहसीम पुत्र लाला निवासी मौ0 नई बस्ती मुस्तफाबाद कस्बा व थाना कांधला जिला शामली 9.मुनीश पुत्र जमील निवासी मौ0 नई बस्ती मुस्तफाबाद कस्बा व थाना कांधला जिला शामली से अवैध सट्टा खेलते हुए (30720 रूपये फड से व 3680 रूपये जामा तलाशी से) कुल 34400 रुपये बरामद कर सम्बन्धित मु0अ0स0 394/23 धारा 13 जुआ अधिनियम चालानी थाना कांधला शामली को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है ।
दिनाकं 25/08/2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शामली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक शामली व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व मे व थानाध्यक्ष काँधला शामली के आदेशानुसार अवैध सट्टे की रोकथाम के आदेश के अनुपालन मे उ0नि0 श्री संजय कुमार मय फोर्स के चैकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व मूखबीर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.शफीक पुत्र इन्तयाज अली निवासी मौ0 रोदोवाला ग्राम असारा थाना रमाला जिला बागपत, 2.शाहरूख पुत्र अय्यूब निवासी फकीरो वाला खतौला थाना शहापुर जिला मु0नगर , 3.मनव्वर पुत्र शरीफ निवासी फकीरो वाला खतौला थाना शहापुर जिला मु0नगर 4. रब्बानी पुत्र अय्यूब निवासी फकीरो वाला खतौला थाना शहापुर जिला मु0नगर 5. हसीन पुत्र नजीर निवासी मौ0 गुडवान कस्बा व थाना कांधला जिला शामली 6.रहीश अहमद पुत्र जहूरदीन निवासी मौ0 पंसारियान थाना कोतवाली शामली जिला शामली, 7.काला उर्फ वकील पुत्र मौ0 सलीम निवासी हमजा कालोनी कस्बा व थाना कांधला जिला शामली, 8.तहसीम पुत्र लाला निवासी मौ0 नई बस्ती मुस्तफाबाद कस्बा व थाना कांधला जिला शामली 9.मुनीश पुत्र जमील निवासी मौ0 नई बस्ती मुस्तफाबाद कस्बा व थाना कांधला जिला शामली को मुर्गो की लडाई पर हारजीत लगाते हुए हमजा कालोनी कस्बा कांधला से समय 22.30 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त-
1.शफीक पुत्र इन्तयाज अली निवासी मौ0 रोदोवाला ग्राम असारा थाना रमाला जिला बागपत
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 394/23 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना कांधला जिला शामली
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
2.शाहरूख पुत्र अय्यूब निवासी फकीरो वाला खतौला थाना शहापुर जिला मु0नगर
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 394/23 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना कांधला जिला शामली
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
3.मनव्वर पुत्र शरीफ निवासी फकीरो वाला खतौला थाना शहापुर जिला मु0नगर
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 394/23 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना कांधला जिला शामली
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
4. रब्बानी पुत्र अय्यूब निवासी फकीरो वाला खतौला थाना शहापुर जिला मु0नगर
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 394/23 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना कांधला जिला शामली
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
5. हसीन पुत्र नजीर निवासी मौ0 गुडवान कस्बा व थाना कांधला जिला शामली
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 394/23 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना कांधला जिला शामली
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
6.रहीश अहमद पुत्र जहूरदीन निवासी मौ0 पंसारियान थाना कोतवाली शामली जिला शामली
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 394/23 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना कांधला जिला शामली
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
7.काला उर्फ वकील पुत्र मौ0 सलीम निवासी हमजा कालोनी कस्बा व थाना कांधला जिला शामली,
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 394/23 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना कांधला जिला शामली
गिरफ्तारी किये गये अभियुक्त
8.तहसीम पुत्र लाला निवासी मौ0 नई बस्ती मुस्तफाबाद कस्बा व थाना कांधला जिला शामली
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 394/23 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना कांधला जिला शामली
गिरफ्तारी किये अभियुक्त
9.मुनीश पुत्र जमील निवासी मौ0 नई बस्ती मुस्तफाबाद कस्बा व थाना कांधला जिला शामली
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 394/23 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना कांधला जिला शामली
बरामदगी
(30720 रूपये फड से व 3680 रूपये जामा तलाशी से) कुल 34400 रुपये बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-:
1.उ0नि0 श्री संजय कुमार थाना कांधला शामली
2.उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा थाना कांधला शामली
3.हे0का0 270 प्रताप शर्मा थाना कांधला शामली
4.हे0का0492 अरविन्द कुमार थाना कांधला शामली
5.हे0का0180 राजकीन थाना कांधला शामली