उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड, चार मंजिला इमारत में आग लगने से लाखों का नुकसान…

उत्तराखंड के नैनीताल से बड़ी खबर आ रही है। यहां नैनीताल रोड पर एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। इमारत में निजी बैंक, शराब की दुकान और एक रेस्टोरेंट है। आग की लपटे दूर तक देखी गई। आग लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमवार शाम नैनीताल रोड पर 31वीं वाहिनी पीएसी गेट के सामने चार मंजिला इमारत में लाग गई। बताया जा रहा है कि इस इमारत  के प्रथम तल में एक शराब की दुकान, इंडसइंड बैंक और दूसरे तल में मसाला टाउन रेस्टोरेंट है।  इमारत के बाहर पीवीसी फाइबर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई और कुछ ही देर इमारत के बाहर की ओर आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं।

आग की लपटे देख अफरातरफरी के बीच इमारत में मौजूद सभी लोग बाहर की ओर भागे लेकिन तीन लोग फंस गए। इस दौरान इमारत के बाहर खड़ीं पांच बाइक-स्कूटी आग की चपेट में आ गई। भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को दो घंटे का समय लग गया। आग से करीब 50 लाख रुपये की हानि का दावा किया गया है। इसके अलावा सभी प्रतिष्ठान स्वामियों को भी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply