जिला मुख्यालय उत्तरकाशी क्षेत्र में स्थित पुरीखेत परिसर पार्किंग स्थल पर सोमवार रात को कुछ अराजक तत्वों ने पार्किंग में खड़े 6-7 चौपहिया वाहनों के शीशे बुरी तरह फोड़ डाले।
ज्यादातर गाड़ियों के शीशे पीछे से फोड़े गए हैं। इस सारी वारदात की तस्वीरें यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी है।
अराजक तत्व गाड़ी का सामान भी चोरी कर ले गए।