डॉ रणवीर सिंह वर्मा सनसनी सुराग न्यूज
UK :हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पास खाई में 16 मई को एक महिला की लाश मिली। ये लाश मधुबनी (बिहार) की पूजा की थी। पूजा मिश्रा 2 साल पहले अपने पति का साथ छोड़कर बिहार से गुरुग्राम आकर रोशन कुमार कामत संग लिव-इन में रहने लगी। कुछ वक्त बाद रोशन की शादी दूसरी महिला खुशबू से हो गई। विश्वास में लेकर रोशन-खुशबू हत्या के इरादे से पूजा को हरिद्वार ले गए। मनसा देवी मंदिर के रास्ते में रोशन ने गला दबाकर लिव-इन पार्टनर पूजा को मार डाला और लाश खाई में फेंक दी। हरिद्वार पुलिस ने घटना वाले दिन के आने-जाने के CCTV फुटेज देखे। इसमें रोशन, खुशबू और पूजा एक साथ जाते दिखे। लेकिन वापस आते वक्त पूजा नहीं थी। पुलिस ने इस महिला का फोटो रास्ते की सभी दुकानों को दिखाया। पता चला कि तीनों ने एक दुकान पर चाय पी थी और पेमेंट ऑनलाइन किया था। इसी UPI-ID से पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंची और आज रोशन-खुशबू को अरेस्ट कर लिया।