गंगोत्री नेशनल हाईवे में गंगनानी के पास एक टेंपो ट्रैवलर्स व दो छोटे वाहनों पर मलवा गिरने से 04 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 06 घायल हो गए। इन तीनों वाहनों में 22 लोग सवार थे।
वर्तमान तक 03 शव निकाले गए हैं 01शव गाड़ी में फंसा है जिसे निकालने की कार्यवाही गतिमान ही।
06 घायलो को उपचार हेतु भटवाड़ी स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। साथ ही अन्य सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
घटना स्थल पर नायब तहसीलदार भटवाड़ी, पुलिस चौकी प्रभारी भटवाड़ी, Bro के अधिकारी, एसडीआरएफ, पुलिस, एंबुलेंस आदि तैनात है।