पैदल हज सफर के लिए निकले अब्दुल खलील का झिंझाना में हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

तसलीम आलम/सनसनी सुराग न्यूज जनपद

शामलीझिंझाना 13 अक्टूबरकर्नाटक के मंगलोर से पैदल हज सफर के लिए निकले अब्दुल खलील उर्फ नौशाद पुत्र मौहम्मद का मेरठ करनाल हाईवे गाड़ीवाला चौराहे पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार के नेतृत्व में कस्बे वासियों ने किया जोरदार स्वागत। अब्दुल खलील तीस जनवरी को कर्नाटक से हज सफर के लिए पैदल निकले थे। जो वाघा बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान, ओमान तथा दुबई के रास्ते से सऊदी अरब में हज के लिए पहुंचेंगे। इस मौके पर कस्बे के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

  • शुक्रवार को मेरठ करनाल हाईवे गाडीवाला चौराहा पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों द्वारा कर्नाटक से पैदल हज सफर पर जा रहे अब्दुल खलील उर्फ नौशाद पुत्र मौहम्मद का फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद भारी भीड़ के साथ हज सफर तय कर रहे अब्दुल खलील पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार के आवास पर पहुंचे जहां पर कुछ देर सम्मानित लोगों से बातचीत की।उसके बाद जुमे की नमाज अदा कर हज सफर पर अब्दुल खलील को कस्बे के काफिले ने रवाना किया। हज सफर कर रहे खलील उर्फ नौशाद ने बताया कि उसने तीस जनवरी को हज सफर कर्नाटक के मंगलोर से अपने भाई नौऊफ व अमान के साथ शुरू किया था।जिसके बाद हर राज्य से मेरे अपने साथी मिलते गये। अब मेरे साथ नौऊफ, अशफाक, गुफरान, अमन, सुहेल, हसन, शाकिर सहित आठ लोग और एक थार गाड़ी है। पाकिस्तान बार्डर से में अकेले ही पाकिस्तान, ओमान, दुबई के रास्ते से सऊदी अरब में हज के लिए जा रहा हूं। थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने भी हज सफर पर जा रहे अब्दुल खलील उर्फ नौशाद से बातचीत कर जानकारी ली तथा हरियाणा बॉर्डर तक पुलिस की निगरानी में भेजा गया। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद वरिष्ठ खुर्शीद आलम, जमीद उलेमा हिंदी के कस्बा सचिव कारी अयूब, कामिल कुरेशी, सोनू खान, कासिम राना, सहित कस्बे के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *