सतीश सेठी /ब्यूरोचीफ /सनसनीसुराग न्यूज़ /सहारनपुर
वार्ड नम्बर 50 मे सड़क के दोनों और टाइलों का निर्माण
सहारनपुर महापौर अजय सिंह के द्वारा कॉलोनियों को पूरी तरह से सड़को को ठीक कराया जा रहा है ! वार्ड नम्बर ५० से पार्षद अमित त्यागी द्वारा अपने वार्ड मे पूरी तरह से धयान दिया जा रहा है और इस बार कॉलोनी वासियो को अपने पार्षद से पूरी उम्मीद है की वो अपनी कॉलोनी मे किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होने देंगे और जो भी योजना सरकार द्वारा आएगी उसका लाभ अपने वार्ड को अवश्ये मिलेगा !सहारनपुर मे चारो और निगम द्वारा बड़ी तेजी से अब सड़को को ठीक कराया जा रहा है और सहारनपुर आने वाले दिनों मे ऐसे चमकेगा की लोग समझ भी नहीं पाएंगे की सहारनपुर कितनी तरक्की कर रहा है !